पुलिस की रजामंदी में गुंडों का तांडव : इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में व्यापारी को खुलेआम पीटा, थाने से छूटते ही पहुंचे मारने, वीडियो वायरल
इंदौर में बदमाशों का हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं इसी कड़ी में एक मामला सामने आया, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक होटल संचालक ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया लेकिन बदमाश दूसरे दिन ही वापस लौट आए और होटल संचालक की जमकर पिटाई कर दी, वहीं बदमाशों के आतंक के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 की है यहां पर मौजूद महादेव होटल के संचालक ने पिछले दिनों हीरा नगर थाना क्षेत्र के गुंडे सूरज और उसके बड़े भाई निखिल और दो अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था वहीं पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत के आधार पर गुंडों पर कार्रवाई की लेकिन गुंडे दूसरे दिन वापस लौट आए और होटल संचालक यशराज की जमकर पिटाई कर दी, वहीं होटल में भी तोड़फोड़ कर दी इस घटना से संबंधित कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिसके बाद फरियादी ने एक बार फिर पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने अभी तक संबंधित के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की है।
घटना को लेकर होटल संचालक के भाई ने पुलिस पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं, होटल संचालक के भाई नितिन गावड़े का कहना है कि यहां पर होटल संचालकों और व्यापारी यो से गुंडे पुलिस के सरक्षण में वसूली कर रहे हैं वहीं इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, शिकायत करने के बाद गुंडे वापस आए और जमकर पिटाई कर दी, आने वाले दिनों में यदि इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती तो पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शिकायत की जाएगी