Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में बम फटने से दो बच्चे घायल, किशनगंज क्षेत्र की हेमा रेंज में फटा लावारिस बम
इंदौर के समीप किशनगंज थाना क्षेत्र के हेमा रेंज में बकरी चराने गए दो बच्चे हेमा रेंज (Hema Range Kishanganj Indore) में लावारिस हालात में पड़े बम फटने से घायल हो गए , दरसअल पूरी घटना मंगलवार शाम की है है जहां राजस्थान से काम करने आये परिवार के दो बच्चे लखन उम्र 8 साल व हीरालाल जिसकी उम्र 12 साल बताई जा रही है दोनों बच्चे बकरी चराने गए हुए थे तभी लावारिस हालात में पड़ा बम फुट गया ।
बताया जा रहा है कि हेमा रेंज में जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है वहीं कल शाम को दोनों बच्चे गलती से हेमा रेंज के अंदर बकरी चराते चराते चले गए थे , वहीं दोनों बच्चो के पैर में गंभीर चोट आई है जिनका इलाज एमवाय हॉस्पिटल में जारी है जहा दोनों बच्चो की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
बाइट – नानूराम , घायल बच्चो के मामा