इंदौर में मिली ड्रोन, वीवीआईपी एरिया से सटे कब्रिस्तान में मिली, सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट, कुछ ही दिनों में देश के सभी बड़े उद्योगपति आयेंगे इंदौर में होने वाले मग्निफाइसेंट एमपी कार्यक्रम में, सुरक्षा में बड़ी सेंध
बाईट – अनिल पाटीदार , एएसपी , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में शायमाप्रसाद शुक्ल नगर में बने कब्रिस्तान में एक ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दे ड्रोन की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और ड्रोन की जांच पड़ताल शुरू की ,बता दे ड्रोन में एक कैमरा भी लगा हुआ था जिसके कारण पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वही अन्य जांच एजेंसियों को भी पूरे मामले की सूचना दे दी गई है। बता दे जिस जगह पर ड्रोन मिला उस जगह के आसपास रेसीडेंसी एरिया है और कई वीआईपी अधिकारियों के बंगले है। जिसमे आईपीएस ,आईएएस और कई जजो के बंगले मौजूद है वही ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है। ड्रोन के माध्यम से इस क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी , वही बता दे आने वाले दिनों में मेग्नीफिसेन्ट समिट भी होने वाली है। अतः पुलिस के साथ अन्य एजेंसी भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही जिस जगह पर ड्रोन गिरा हुआ मिला उस जगह के रहवासियों का कहना है कि ड्रोन काफी देर तक क्षेत्र में घूमता रहा और उसके बाद एक टावर से टकरा कर गिर गया जिसकी सूचना रहवासियों ने पुलिस को दी ।और पुलिस ने उसे जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।