इंदौर में वकील हड़ताल पर, पिप्लियाहना तालाब पर कोर्ट की नई इमारत बनाने का कर रहे विरोध
इंदौर – पीपल्याहाना तालाब में नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को वकील जिला कोर्ट में काम नहीं या इसके चलते आठ हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई प्रभावित कोई।
निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए वकीलों ने बुधवार को जिला कोर्ट परिसर में रैली निकाली थी। भारी संख्या में वकील जिला जज सुशील कुमार शर्मा से मिलने भी पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश हार्डिया और सचिव कपिल बिरथरे ने बताया कि गुरुवार को वकील कोर्ट तो पहुंचें, लेकिन प्रकरणों में पैरवी के लिए उपस्थित नहीं हुए। सरकार वकीलों की भावना का मजाक उड़ा रही है।
पीपल्याहाना तालाब में पानी भरा हुआ है और इससे लगकर जिला कोर्ट की नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है। वकीलों के विरोध के बावजूद निर्माण जारी है। वही वकीलों द्वारा काम नहीं होने के कारण कोर्ट आने वाले पक्षकारों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा और कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई भी नहीं हो सकी