इंदौर में शराब दुकानों का विरोध लगातार जारी है ।
महेंद्र ,रहवासी
निर्मला , रहवासी
शराब दुकानों को हटाने के लिए रहवासियो के साथ राजनीतिक पार्टियों के नेता भी सक्रिय है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के अन्नपूर्णा रोड इस्थित शराब दुकान का जहा बीजेपी और कांग्रेस दोनो दलों के नेता शराब दुकान को हटाने के लिए रहवासियो को आशवशन दे रहे है लेकिन पिछले चार दिनों से अभी तक शराब दुकान को वहां से हटाया नही गया , और दोनों दलों के नेता सिर्फ रहवासियो को आशवशन दे रहे है। वही रहवासियो से मुलाकात करने के लिए क्षेत्रीय विधायक एंव शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी पहुँचे और रहवासियो को दुकान हटाने का आशवशन दिया ,वही जब इस बात की जानकारी बीजेपी के नेताओ को लगी तो पूर्व आईडीए अध्यक्ष एवम प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष मधु वर्मा भी रहवासियो से मुलाकात करने के लिए पहुचे और कहा कि जब तक दुकान यहां से शिफ्ट नही होती रहवासियो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। वही यदि रहवासियो की माने तो पिछले चार दिनों से आधा दर्जन कालोनी की रहवासी जिनमे बड़ी संख्या में महिला भी शामिल है वहा अलग – अलग ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रही है। वही रहवासी संघो ने शराब दुकान को हटाने के लिए मशाल रैली भी निकाली। वही बताया जा रहा है कि यह शराब दुकान पहले महापौर मालनी गौड़ की चार नम्बर विधानसभा क्षेत्र केसर बाग रोड पर लगने वाली थी लेकिन वहां के रहवासियो ने महापौर के साथ मंत्री से शराब दुकान को हटाने के लिए गुहार लगाई । लेकिन अधिकारियों ने इस तरह से कारस्तानी की कि दुकान मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही आ गए , वही अब मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर मैदान पकड़ लिया और उसे अपने क्षेत्र से हटाकर उसे क्षेत्र में ट्रांसफर करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए , फिलहल अब अधिकारी किस तरह की कारस्तानी मंत्री के फरमान को लेकर निकालते है यह देखने लायक रहेगा।