इंदौर में सबसे अच्छी लगी राशन कि होम डिलीवरी और किसानों की सौदा पर्ची, संक्रमित लोगों के कॉन्टैक्ट को जान पर खेलकर ट्रेस कर रहे स्वास्थ्यकर्मी – इंदौर आए केंद्र दल के प्रमुख बोले, दौरा पूरा कर आज वापस लौटा दल
कोरोनावायरस को लेकर देश का हॉटस्पॉट बने इंदौर में केंद्रीय पर्यवेक्षक दल ने दौरा किया था, 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक के दौरे के दौरान केंद्रीय दल ने कई कैंटोनमेंट एरिया और हॉटस्पॉट एरिया को विजिट किया।
साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों को प्रदाय की जा रही भोजन और राशन प्रणाली का भी अवलोकन किया, साथ ही इस मामले में हॉटस्पॉट एरिया में रह रहे लोगों से बात कर उनकी समस्या को भी जाना।
केंद्र पर्यवेक्षक दल ग्रामीण क्षेत्रों में भी गया और किसानों से चर्चा की , केंद्रीय दल की माने तो उन्हें जिला प्रशासन का यह योजना बहुत ज्यादा ठीक लगी जिसमें किसानों द्वारा डायरेक्ट ट्रेडर को माल बेचने की व्यवस्था की गई है जिससे किसान का गुणवत्ता वाला माल होने की सूरत में सीधा एमआरपी पर ट्रेडर को बेचा जा सकेगा जिससे किसानों को भी फायदा मिलेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा।
दल ने इंदौर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर संतोष जाहिर किया।
बाइट अभिलक्ष्य लिखी
केंद्रीय दल के प्रमुख, अतिरिक्त सचिव भारत सरकार