इंदौर में सीएम योगी के फैन ने उनकी जीत के लिए 56 दिन किया हवन, रिज़ल्ट के अगले दिन डाली पूर्ण आहुति
Indore – उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बने इसको लेकर जहां केंद्र सरकार ने कई तरह के जतन किए तो वहीं योगी को चाहने वाले लोगों ने भी अलग-अलग तरह से प्रयास किए, इसी कड़ी में इंदौर में महाकाल सेना के लखन सिंह तंवर ने योगी के मुख्यमंत्री बनने के लिए रूद्र अभिषेक और महामृत्युंजय जाप का पाठ का आयोजन किया।
पिछले 56 दिनों तक योगी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए आहुतियां डाली गई और भगवान से प्रार्थना की गई कि योगी वापिस से मुख्यमंत्री बने अतः जब उत्तर प्रदेश में योगी मुख्यमंत्री बने तो उसको समापन को लेकर रविवार को एक कार्यक्रम किया गया और बकायदा पूर्णाहुति दी गई साथ ही भगवान से प्रार्थना की गई कि योगी इसी तरह से आगे बढ़ते रहें।
इंदौर के रहने वाले लाखन सिंह तंवर का कहना है कि वह योगी के बहुत बड़े फैन है और योगी जिस तरह से हिंदू हित की बात करते हैं उसी को देखते हुए उन्होंने इस तरह का संकल्प लिया था और उसी के चलते आज इस तरह का कार्यक्रम देकर पूर्णाहुति की गई।
बाईट – लाखनसिंह तंवर, अध्यक्ष , महाकाल सेना,एवम योगी फ्रेंड्स क्लब