इंदौर में हुई लॉक डाउन में भी अद्भुद शादी , मंदिर हुआ सैनिटाइज़ , दूल्हा दुल्हन हो मिले लिफ़ाफ़े के साथ ग्लोव्स और मास्क , मोहल्ले में पहुँचते ही होने लगी पुष्प वर्षा और शंखनाद
Indore- कोरोना माहमारी के कारण देश मे लगे लॉक डॉउन के चलते सारे शुभकार्य थम से गए है कही कोई आयोजन, या कोई विवाह देखने को नही मिल रहा है परन्तु ऐसी स्थिति में न चलने फिरने व न हिलने डुलने में सक्षम एक पिता जो केंसर की भयानक बीमारी से जूझ रहे संतोष चौहान ने प्रशाषन से निवेदन किया कि मेरी इच्छा है में मेरे बेटे आयुष चौहान की शादी देख सकू साथ ही आयुष की 85 वर्षीय दादी भी चल फिर नही सकती उनकी भी इच्छा अपने पोते के दूल्हा बनना देखना थी, परिवार के लोगो ने दोनों की इच्छा रुणजी निवासी दुल्हन बबली के पिता जगदीश चौहान से की जिस पर उन्होंने रजामंदी दे दी.
परिवार के लोगो ने नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, नगर परिषद सीएमओ नागेन्द्रराय कानूनगो को परिस्थिति से अवगत कराया और परमिशन के लिए आवेदन किया विवाह समारोह के लिए चामुंडा माता मंदिर में 5 लोगो को परमिशन दी गई इस विवाह में पंडित विकास बैरागी ने विधि विधान से फेरे व अन्य रस्म अदा करवाई विवाह के आयोजन से पहले नगर परिषद ने मंदिर को पूरी तरह सेनेटाइज करवाया, सभी ने मास्क पहन कर शादी में शोशल डिस्टिंश का पालन किया आशीर्वाद के रूप में नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा व नगर परिषद सीएमओ नागेन्द्रराय कानूनगो ने लिफाफे के साथ मास्क व हैंड ग्लब्स दूल्हा दुल्हन को भेंट कि वही मंदिर से दूल्हा दुल्हन अपने घर गए तो एक उद्बुद्ध दृश्य देखने को मिला मोहल्लों वालो ने अपने घरों के बाहर व छतों पर खड़े होकर ताली, थाली, घंटी, संख बजाए मंदिरों में घड़ियाल बजने लगी साथ ही अक्षत फूलों की वर्षा कर नई नवेली दुल्हन व दूल्हे को आशीर्वाद देकर उनका स्वागत किया लॉक डॉउन के चलते क्षेत्र की यह शादी ऐतिहासिक बन गई दूल्हा दुल्हन ने जब घर पहुच कर अपनी दादी व केंसर पीड़ित पिता के चरण वंदन किये तो खुशी से उनकी आँखें भर आईं । कोरोना की इस जग में आयूष ओर बबली की शादी नगर के इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई है इस छोटे और अनोखे आयोजन के चर्चे पूरे जिले में हो रहे है।
बाइट – सचिन चौहान दूल्हे का भाई
बाइट – नागेंद्र राय कानूनगो सीएमओ गौतमपुरा