इंदौर
इंदौर में हुए इन्वेस्टर समिट में आया था फर्जी उद्योगपति, पीथमपुर में फैक्ट्री डालने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर फरार, एसपी यूसुफ कुरैशी ने घोषित किया इनाम
बाईट – माधव सिंह, जाँच अधिकारी
इंदौर – इंदौर की पलासिया पुलिस ने कंपनी खोलने के नाम पर लोगो से कम्पनी में अलग अलग काम करवाने के एवज में करोडे की धोखधड़ी की थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने पलासिया थाने में पुलिस को की थी लेकिन आरोपी तब से ही फरार चल रहे थे जिसके बाद अब एसपी पूर्व युसूफ कुरेशी ने सभी फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया हे आरोपियों ने पीथमपुर में एक कम्पनी खोली थी जिसके नाम पर धोखाधड़ी की थी पुलिस ने आरोपी की कम्पनी तो शील कर दी हे वही आरोपियों ने शिवराज सरकार में इंदौर में हुई इन्वेस्टर समिट में आरोपी सिद्धार्थ ने अपने आप को एक बड़ा उद्योगपति बतलाकर समिट में भाग लिया था फ़िलहाल में पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हे