इंदौर में 3 लाख की घूस लेते पीडब्लूडी अभियन्ता रंगे हाथों गिरफ्तार : 60 लाख के बिल के लिए ठेकेदार को रोज़ लगवा रहा था चक्कर
बाईट – संतोष भदोरिया – डीएसपी – लोकायुक्त ( व्हाइट शर्ट रेड चेक्स )
बाईट – नसरुद्दीन – शिकायतकर्ता ( व्हाट शर्ट )
इंदौर में लोकायुक्त ने भ्रष्ट इंजीनियर को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर धर्मेंद्र जायसवाल ने रोड कॉन्ट्रेक्टर के 60 लाख रुपए बकाया पेमेंट करने के एवज में रिश्वत मांगी थी । पीड़ित ठेकेदार ने लोकायुक्त में शिकायत की थी जिसके बाद इंजिनियर को उसी के घर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
खरगोन के रहने रोड कॉन्ट्रेक्टर नसरुद्दीन ने 4 डिवीजन खरगोन, बड़वानी , धार, इंदौर के मऊ जुलानिया रोड मार्ग के निर्माण का ठेका लिया था।
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर धर्मेंद्र जायसवाल इस कॉन्ट्रेक्ट के जिम्मेदार अधिकारी है । रोड जिनकी निर्माण लागत 32 करोड़ थी और 29 किमी का निर्माण करना था । कॉन्ट्रेक्टर 6 महीने पहले ही रोड़ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और पिछले 3 महीने से बकाया 60 लाख रुपए के लिए कॉन्ट्रेक्टर परेशान हो रहा है जबकि उसने निर्माण कार्य के पूरे बिल लगा चुका है ।
अधिकारी धर्मेंद्र जायसवाल पिछले कई दिनों से बकाया रुपया पास करने के लिए परेशान कर रहा था उसके बाद उसने अपनी मंशा बताई और साढ़े 3 लाख रुपए कि मांग की जबकि कॉन्ट्रेक्टर 3 लाख रुपए देने के लिए भी तैयार हो गया था लेकिन भ्रष्ट अधिकारी को पूरे रुपयों की डिमांड थी जिसके बाद पीड़ित ने लोकायुक्त में शिकायत की जिसके बाद लोकायुक्त ने इंजीनियर धर्मेंद्र जायसवाल को रंगे हाथ पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे शासकीय निवास पर रिश्वत लेते पकड़ा । लोकायुक्त पुलिस ने भ्रस्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है ।