Madhya Pradesh
इंदौर राजबाड़ा पर बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार शंकर ललवानी के नामांकन रैली में उमड़ा बीजेपी कार्यकर्ताओं का सैलाब। शिवराज शिवराज सिंह चौहान के इंतज़ार में धूप में तपते कार्यकर्ता।
इंदौर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवनी की नामांकन रैली में राजबाडे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम एकत्रित हुआ। हर हर मोदी के नारे की गूंज चारो ओर से आ रही थी। शिवराज सिंह चौहान,बाबू सिंह रघुवंशी,गोपी नीमा, मालिनी गौड़,रमेश मेंदोला,सुदर्शन गुप्ता,जीतू जेराती,उमेश शर्मा,मधु वर्मा,गोलू शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी व बीजेपी इंदौर महिला मोर्चा की सभी नेत्रियां मौजूद रही। 1 km लंबी रैली में बग्गी ,आदिवासी नृत्य बीजेपी झंडों के साथ आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।