इंदौर रेलवेस्टेशन पर खुलेआम धारदार हथियारों से यूवक पर हमला
इंदौर में जीआरपी थाना क्षेत्र स्थित प्लेटफार्म नंबर चार पर मामूली विवाद के चलते पांच से छह बदमाशों ने दो युवक पर धारदार हथियारों से हमला का घायल कर दिया वहीं एक घायल युवक को बंधक बनाकर कार में फरार हो गए काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक घर में दबिश देकर घायल युवक को बरामद किया वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है
मामला देर रात जीआरपी थाना क्षेत्र के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर अपने दोस्तों से मिलने गए आदिल नामक युवक और विकास पर अचानक मोंटी और उसके अन्य पांच साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए विकास जैसे तैसे जान बचाकर जीआरपी थाने पहुंचा मोंटी और उसके साथियों ने आदिल को जबरदस्ती आदिल का अपहरण कर बंधक बनाकर रानीपुरा स्थित मकान पर ले गए सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम में चारों तरफ से दबिश देकर घायल आदिल को अपहरणकर्ताओं से बरामद किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए
आरोपी पक्ष में कुछ लोग पुलिस को गुमराह करने के लिए रावजी बाजार थाने पर झूठी रिपोर्ट लिखाने पर पहुंचे जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो रावजी बाजार पुलिस भी जीआरपी थाने पर तफ्तीश करने पहुंची तफ्तीश के बाद पता चला है कि आरोपी झूठी रिपोर्ट लिखा है वहां पर पहुंचा था फिलहाल एक आरोपी को रावजी बाजार पुलिस ने जीआरपी पुलिस को सौंप दिया है
फिलहाल मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपहरण और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी करती है