Madhya Pradesh
इंदौर लोकसभा चुनाव से पहले क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई 8 आरोपियों से 20 देशी कट्टे, रिवाल्वर और पिस्टल सहित 11 कारतूस बरामद।
इंदौर में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई करते हुए तकरीबन 8 आरोपियों से 20 हथियार और 11 जिंदा कारतूस जप्त की है बरामद हथियार में पिस्टल रिवाल्वर और देसी कट्टे है और जिसे आरोपियों द्वारा इंदौर के अलावा प्रदेश के बाहर राज्य महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान उत्तर प्रदेश की जगह पर सप्लाई किया जा रहा था पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह मालूम हुआ है कि यह 25000 और ग्राहक मिलने पर जिस तरह से भी हो सके हथियार को बेचते थे पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता किया जा रहा है उन्होंने और कितने जगह यह हथियार को सप्लाई किया है। पकड़े गए सभी आरोपी पर पुराने अपराध है और पुलिस इन से यह शिनाख्त कर रही है कि आरोपियों ने इससे पहले किसकी जगह हथियार सप्लाई की है क्योंकि कढ़ी जोड़ने पर ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं
रुची वर्धन मिश्र एसएसपी