Madhya Pradesh
इंदौर लोकसभा टिकट की आपाधापी में बीजेपी नेताओं में उम्मीद व नाउम्मीद के सपने हिलोरे खा रहे है।
इंदौर। दूसरी ओर लगातार 8 बार से इंदौर में सांसद का चुनाव जीतती आ रही श्रीमती सुमित्रा महाजन सभी आशंकाओं को नकारते हुए । लगातार तूफानी जनसम्पर्क में लगी हुई है। रोज वार्डो के दौरे ओर दोरो में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही है। ऐसा लग रहा है अंत मे एक बार फिर बीजेपी से सुमित्रा महाजन ही उम्मीदवार होंगी। कांग्रेस अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद में आराम की मुद्रा मैं बैठी नजर आ रही है। चुनाव का रंग अभी भी कांग्रेस नेताओं के चहरो पर नजर नही आ रहा। इंदौर के राजनीतिक समीकरण तो ये ही बता रहे है कि इंदौर लोकसभा सीट एक बार बीजेपी के कब्जे में ही रहेगी। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़।