इंदौर सेंट्रल जेल में धूमधाम से मनी होली, लोक गीतों पर खूब थिरके कैदी, फूलों और सब्जियों से बनाया नेचुरल कलर
इन्दौर – कोरोना काल के चलते दो साल बाद देशभर में होली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है, होली पर्व अति उल्लास के साथ इस वर्ष कई तैयारियां की गई है जहां कोरोना काल के 2 साल बाद लोग मिलजुलकर होली का पर्व मना रहे हैं,इंदौर की सेंट्रल जेल में भी होली का उत्साह जेल में बंद कैदियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
यह नजारा है इंदौर की सेंट्रल जेल का जहां जेल विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जेल में बंद बंदी कैदी भाइयों ने आदिवासी लोक गीत पर नृत्य कर एक दूसरों को रंग गुलाल लगाकर इस होली के पर्व को मनाया, जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि पिछले 8 दिनों से होली को लेकर जेल में तैयारियां की जा रही थी जहां जेल में ही तैयार किए गए हर्बल कलर जिसमें सब्जी फल फ्रूट और अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल कर इन रंगों को बनाया गया था उन्हीं रंगों से जेल में होली खेलकर पर्व को बनाया जा रहा है, फाग गीत गाकर कैदी इस होली पर्व को मना रहे हैं वही जेल एक सुधारात्मक की ओर बढ़ रहा है जहां कैदी बंदी भाइयों में प्रेम और परिवारिक माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में यह अपने जीवन की नई शुरुआत के साथ अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सके और दोबारा अपराध की तरफ ना बढ़े, इसको लेकर लगातार इस तरह के त्यौहारों के माध्यम से कैदी बंदी भाइयों में सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरणा दी जाती है।
बाईट – अलका सोनकर जेल अधीक्षक इंदौर