Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर से भागे हुए आठ जमातियों में से सात गिरफ़्तार, कहाँ-कहाँ ट्रक बदले, किससे मिले या टच में आये सबकी जानकारी जुटा रहें हैं – आईजी इंदौर विवेक शर्मा
इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने बताया की इंदौर के किंग्स पार्क से भागे आठ जमातियों में से सात गिरफ्तार हो चुकें हैं , इनसे पूछ्ताछ हो रही है और हम लोग भी ट्रेस कर रहें हैं की इन्होने कहाँ कहाँ ट्रक बदले और किसके संपर्क में आये।
हालाँकि इसमें कोई दो राय नहीं है की इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए क्यूंकि इन आठ लोगों ने अभी तक किस किस को संक्रमण दे दिया होगा ये चिंताजनक है।