इंदौर 02 फरवरी 2019 सांसद निधि से दो निर्माण कार्य स्वीकृत
इंदौर 02 फरवरी 2019
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांर्तगत वर्ष 2018-19 में क्षेत्रीय सांसद एवं लोक सभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन की अनुसंशा पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने ग्राम पंचायत खंडेल जिला पंचायत वार्ड क्रमांक-2 विधानसभा क्षेत्र सांवेर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये और ग्राम पंचायत शाहपुरा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक-14 विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की हैं। दोनों कामों में लिए संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर कराने के निर्देश दिये गये हैं। निर्माण कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की मार्गदर्शिका के अनुसार करने के निर्देश दिये गये हैं