इंदौर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के नाम को लेकर कृष्णा उपाध्याय ( विमान पत्तन सलाहकार) एयरपोर्ट डायरेक्टर से भिड़े
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष वर्षो से प्रयास कर रही थी।
इंदौर मामला अंतररास्ट्रीय उड़ान उद्घाटन समाहरोह से जुड़ा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमंत्रण पत्र दोबारा छपवाकर बाटने पड़े है। पहले बाटे गये आमंत्रण पत्र में पूर्व लोकसभा अध्य्क्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का नाम नही था। ये खबर जैसे ही विमान पत्तन सलाहकार समिति सदस्य श्री कृष्णा उपाध्याय को लगी ।उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल से लेकर केंद्रीय अधिकारियों तक अपनी नाराजगी जाहिर की। अर्यमा सान्याल ने नव निर्वाचित सांसद शंकर लालवानी का नाम लेकर मामला खत्म करने की कोशिश की। प्रोटोकॉल के तहत जो सांसद होता है उन्हें जानकारी दी जाती है नाम भी उन्ही का होता है और ये सब जानकारी सांसद जी को भी थी। उन्होंने कोई आपत्ति क्यों नही उठाई ? बता दे एयरपोर्ट प्रबन्धक श्रीमती अर्यमा सान्याल का कार्यकाल हमेशा विवादों से घिरा रहा है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के कार्यकाल में भी इसी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मिठाईया बट चुकी है। कई तारीखों के बाद चलिए 15 जुलाई पहली अंतररास्ट्रीय उड़ान के साथ इंदौर का नाम हवाई सेवा के मामले में दुनिया में तो होगा ही साथ ही पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के विकाश कार्यो में एक उपलब्धि ओर जुड़ जाएगी। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़।