Madhya Pradesh
इन्दौर की डी आरपी लाइन में गुरुवार को एक आयोजन हुआ| जिस में सब्जियों व अन्य घरेलू चीजों से होली पर्व के लिए हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
होली पर्व के आते ही हमारे चारों और रंग बिरंगे रंगों की बाते होने लगती है। हर कोई चाहता है होली खेलना, लेकिन रंगों से होने वाले इन्फेक्शन के कारण इस पर्व से आम जन की दूरियां बढ़ती दिख रही है। संस्था आशीर्वाद व कलांजली वेलफेयर सोसायटी द्वारा यहां के स्पोर्ट्स क्लब में पुलिसकर्मी युवतियों को पालक, मेथी, हल्दी, चुकुन्दर, के गुलाब सहित कई फूलो से हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इंदौर – होली के लिए हर्बल रंगों का दिया प्रशिक्षण पुलिसकर्मी युवतियों को सिखाये कलर बनाने के गुर