इमली बाज़ार में तेज़ रफ़्तार दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर, एक्टिवा सवार भी आया चपेट में
सुरेश यादव जांच अधिकारी
इंदौर में आए दिन सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के इमली बाजार चौराहे का है जहां तेज रफ्तार दो कार आमने सामने टकरा गई वहीं पास में मौजूद दो एक्टिवा वाहन भी उसकी चपेट में आ गए जिसके चलते सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोगों को किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मामला देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के इमली बाजार चौराहे का है जहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सामने से आ रही i20 कार में जोरदार टक्कर मारी पास में ही मौजूद दो एक्टिवा को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते दोनों एक्टिवा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई घटना के बाद से ही स्विफ्ट डिजायर चालक मौके से फरार हो गया वहीं i20 कार में मौजूद 3 लोग सवार थे जो बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटते समय यह हादसा हो गया नई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों गाड़ियों को थाने में खड़े करा दिया है वहीं पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।