इस बार इंदौर में महिला शशक्तिकरण की थीम पर चुनाव कराए जायेगा।
विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार इंदौर जिला निर्वाचन विभाग ने महिला मतदान के प्रतिशत के बड़ाने का लक्ष्य रखा है।इस बार इंदौर में ऑल वुमन स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदान कराया जाएगा।यानी निर्वाचन विभाग का पूरा फोकस महिला मतदाताओं की संख्या को बड़ाने पर रहेगा।पिछले लोकसभा चुनाव में महिला मतदान 65 फिसदी रहा था।जिसे 70 फिसदी तक ले जाने का टारगेट रखा गया है।फिलहाल,इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख महिला मतदाता है।इनमें से ज्यादातर महिलाएं वोट डालने में रुची नहीं लेती है।हालाकि,विधानसभा चुनाव के दौरान शहर की बजाय ग्रामीण इलाके की महिलाओ ने सबसे ज्यादा मतदान किया था।लेकिन शहरी इलाके में यहीं सख्या बहुत कम रही थी।लिहाजा,इंदौर जिला निर्वाचन विभाग ने महिला मतदान की संख्या को बड़ाने की थीम रखी है।इसके लिए 2 अप्रैल को बडा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा 1000 हजार सील का निर्माण भी किया गया है।जो कि विभिन्न विभागों और निजी व्यवसाय से जुड़े लोगो को दी जाएगी।इन सील का इस्तेमाल लोगों को दिए जाने वाले बिल मसलन बिजली का बिल,पानी के बिल और रेस्टोरेंट के बिल पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए किया जाएगा।निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक चुनाव में हर बार हम नई थीम के साथ मतदाताओं को जागरुक करते है।इस बार पुरुष के साथ साथ महिला मतदाताओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा। नेहा मीणा,सीईओ,जिला पंचायत ( इंदौर जिले में निर्वाचन के लिए महिला सशक्तीकरण की थीम को अपनाया गया है)