Madhya Pradesh
बारात में नाचने की बात को लेकर हत्या : मानपुर थाना क्षेत्र

Video Player
00:00
00:00
इंदौर – मानपुर थाना क्षेत्र के गाडाघाट इलाके में एक बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
म्रतक का नाम प्रकाश पिता भिलिया मकवाना बताया गया है।40 वर्षीय प्रकाश खेती का काम करता है।परिजनों के अनुसार मानपुर के गाड़ाघाट इलाके में बारात में नाचने को लेकर म्रतक प्रकाश का विवाद छतरसिंह ओर कनू से हुआ था।जिसके बाद दोनों आरोपियों ने म्रतक पर लाठी से हमला कर दिया।हमले में गंभीर घायल होने के बाद म्रतक को इलाज के लिए एमवाय अस्प्ताल में भर्ती कराया गया।जहाँ उसने दम तोड़ दिया।फिलहाल मानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।