ईद मिलादुन्नबी पर पुलिस की विशेष व्यवस्था, निगम की 50 गाड़ियों के साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स तैनात
इंदौर। अयोध्या फैंसले के तुरंत बाद ईद के त्योहार पर पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था शहर में की , इन्दौर पुलिस ने अयोध्या फेसलो को लेकर सुरक्षा शनिवार सुबह से अति सवेदनशील क्षेत्रो में लगा दी थी और उस रविवार को भी यथावत रखा , इस बार इंदौर पुलिस ने रविवार सुबह ईद के त्योहार को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी हुई है।
किसी भी अप्रिय स्थिती से निपटने के लिए इंदौर पुलिस ने कमर कस रखी है और अति सवेदनशील क्षेत्रो में विशेष निगाह रखी गई है ।
इसबार शहर की सुरक्षा को देखते हुए इन्दौर नगर निगम की गाड़ियों का भी अधिग्रहण किया गया है, 50 से अधिक गाड़ियों को इन्दौर पुलिस ने लिया है जिनका उपयोग इन्दौर पुलिस इन्दौर शहर की गलियों में किसी तरह की घटना होने पर उपयोग में ले सकती है।
बतायाजा रहा है कि इन्दौर पुलिस ने नगर निगम की गाड़ियों का अधिग्रहण शहर की गलियों में पहुचने के लिए किया है ।फिलहाल पुलिस का भी मना ही है कि इन्दौर में हालत सामान्य है किसी तरह की कोई घटना सामने नही आई और एक दिनों में शहर के हालत सामान्य हो जायेगे।
बाईट -अमरेंद्र सिंह , एडिशनल एसपी , इन्दौर