उच्च शिक्षा मंत्री ने इंदौर के नौ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इंदौर 11 अगस्त,2019 उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज होल्कर साइंस कॉलेज सभागृह में कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा का ध्यान रखते हुये हमारे शहर में एयर कंडिशन इंडोर स्टेडियम बनाये जाने का प्रस्ताव है, क्योंकि हमारे प्रदेश को छोड़कर कई प्रदेशों में इंडोर स्टेडियम है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे प्रदेश का कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतगर्राष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक लगातार लाता है तो मध्यप्रदेश सरकार उन्हे सीधी नियुक्ति दिये जाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने सुझाव दिया कि भारत सरकार खेल मंत्रालय के सहयोग से इंदौर में भारतीय खेल एकेडमी प्रारंभ की जाये, जिससे खिलाड़ियों को लाभ मिलें। पहले सरकार जो मामा अवार्ड देती थी, जिसे 2012 के बाद बंद कर दिया गया है, जिसे पुन: चालू किये जाने का प्रस्ताव है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने उत्कष्ट खिलाड़ी विनिता तिवारी , अपूर्णा वैष्णव, ऋतिका सिलोरिया, पलक शर्मा, दूर्वा मुदरिस, कंचन दीक्षित, सानू गोलकर, प्रियांशु राजावत और पूजा परखे को सम्मानित किया।