Madhya Pradesh
उद्योगपति बाहेती को धमकाने की सुपारी देने वाले चिराग जोशी को पुलिस ने पकड़ा
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
इंदौर पुलिस ने उघोगपति रमेश बाहेती को फोन पर धमकी देने वाले मामले में एक और आरोपी को गिफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के डॉन से उघोगपति को धमकाने वाले चिराग जोशी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा है बताया जा रहा है कि चिराग जोशी ने ही मुंबई के डॉन को उघोगपति को धमकाने के लिए सुपारी दी थी और उसी के कहने पर मुबई के डॉन उघोगपति को धमका रहे थे , वही पूरे मामले में जहां पुलिस में मुबई के डॉन सूरज दुबे को गिफ्तार कर लिया है वही सूरज दुबे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चिराग जोशी के कहने पर ही वह उघोगपति रमेश बाहेती को धमका रहा था फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।