उमा भारती के मुखौटे पहन कर शराब दुकान का विरोध : इंदौर के वर्ल्ड कप चौराहे पर खुली नई दुकान के विरोध में उतरे कांग्रेसी
प्रदेश में लागू हुई नई शराब नीति के बाद जगह-जगह खुले शराब दुकानों का विरोध होना लगातार जारी है , इसी कड़ी में कांग्रेस के द्वारा अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए रहवासियों को उमा भारती का मुखौटा पहनाकर शराब दुकान का विरोध किया। दरअसल, शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित वर्ल्ड कप चौराहे पिपल्याहाना पर खुली शराब दुकान (Wine Shop at World Cup Square Pipliyahana Indore) के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया, जहां रहवासियों ने उमा भारती का मुखौटा पहनकर विरोध किया, साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर 48 घंटे में दुकान स्थान्तर्ण नही की गई, तो शराब दुकान के बाहर अनिश्चित काल भूख हड़ताल की जाएगी।
इस प्रदर्शन को लेकर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल का कहना है कि आज पिपल्याहाना वर्ल्ड कप चौराहे पर खुली शराब दुकान का अनोखे अंदाज में विरोध किया गया, जिसमे महिलाओ को उमा भारती के मुखौटा लगाकर पहुंचे दुकान बन्द करवाने, उनका कहना है कि उमा भारती द्वारा निरंतर प्रदेश में शराब बंदी करने को शिवराज जी को कहा जा रहा है, मगर उल्टा शराब बंदी की अपेक्षा सरकार गली गली दुकान खोल रही है, सस्ती कर रही है, शराब दुकान जिस जगह खोली गई है, वो मुख्य चोरहा है, जहां रोज कई स्कूल बसों का स्टॉप है, जिसपर से रोज सैकड़ो बच्चे स्कूल के लीये जाते है, ऐसे मै वहा शराब दुकान खुलने से बच्चो पर बहुत गलत प्रभाव पड़ेगा और वहा लोगो का आना जाना दुभर हो जायेगा, आज रहवासियों के साथ आंदोलन के शुरुवात की गई, और 48 घंटे की चेतावनी दी गई है की अगर 48 घंटे में दुकान स्थांतरित नही की गई तो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की जायेगी।
बाइट – विवेक खंडेलवाल — प्रवक्ता, शहर कांग्रेस कमेटी (Vivek Khandelwal, Congress)