Madhya Pradeshइंदौर
‘ ऊपर वाला देख रहा है’ घर से मत निकलो , शहर की गलियों में लग रहे कैमरे और शहर की गलियों में घूमेगा ड्रोन , तीसरी आँख ने जिसको पकड़ा उसपर होगी कार्यवाही
Indore शहर में कोरोना की स्तिथि (Corona Indore) जैसे जैसे बिगड़ती जा रही है वैसे वैसे पुलिस और प्रशासन भी सख्त होता है रहा है , रानीपुरा और खजराना के दौरे पर निकले आईजी विवेक शर्मा ने बताया की जिन गलियों में पुलिस की बैरिकेडिंग नहीं है उन गलियों में नगर निगम द्वारा कैमरा लगवाया जा रहा है साथ ही में अब शहर के कन्टेनमेंट एरिया में ड्रोन कैमरे भी घुमते हुए मिलेंगे , जो भी इन कैमरा की तस्वीरों में कैद हो जाएगा पुलिस उसे खोज कर कार्यवाही करेगी।