ऋतिक की फिल्म सुपर 30 एक बार फिर विवादों में, रिलीज़ 12 जुलाई
आनंद कुमार पर बनने वाली फिल्म सुपर 30 एक बार फिर विवाद में फ़स चुकी हैं। आठ महीने पहले गुवाहाटी हाइकोर्ट में गनित्यज्ञ आनंद कुमार के खिलाफ नोटिस जारी किया गया। कुछ आईआईटी छात्रों ने उनपर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं और फिल्म रुकवाने में लगे है, हालांकि फिल्म 12 जुलाई को सिनेमा घरों में लगेगी। छात्रों ने आरोप लगाया है कि आनंद बच्चों की सफलता के झूठे दावें करते है। उन्होंने यह भी मांग कि 2016 में आईआईटी जेइइ के छात्रों की सूची जारी करे। नन्यायालय ने नोटिस जारी कर छात्रों द्वारा दायर याचिका पर जवाब देने को कहा था पर कथिक दौर पर आनंद की तरफ से याचिका का कोई जवाब नहीं आया। छात्रों का कहना है कि एक धोखाधड़ी के आरोपी पर फिल्म बनाई जा रही है। छात्रों के वकील ने रिपोर्ट में लिखा, “यह फिल्म फेक लगती है। हमने कभी फिल्म को नुक्सान पहुचाने की कोशिश नही की पर उनपर अदालत में केस चल रहा है। वे अभी तक छात्रों के नामों का खुलासा नहीं कर रहे ऐसे में फील्म गलत संदेश दे सकती हैं।”
आनंद कुमार पर इससे पहले डिस्कवरी चैनल वालो ने उनके सुपर 30 बैच पर एक डॉक्यूमेंट्री बनायीं थी। जापान के मुख्यमंत्री ने भी आनंद पर एनएचके चेनल के लिए फिल्म बनाई थी और नाम ‘सीक्रेट वेपन ऑफ़ इंडिया’ रखा था। अब देखना होगा कि फिल्म रिलीज़ होती है या नही।