Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.

एक्टिवा की डिक्की में गाँजे की तस्करी करते पकड़ाए: एमआईजी थाना इंदौर

 

इन्दौर शहर मे बढ रही नशे की प्रवृत्ति और नशे की लत के कारण हो रहे अपराधो को रोकने के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र के निर्देशन मे अवैध शराब व मादक पदार्थो की अवैधानिक गतिविधियो पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व क्षैत्र श्री युसूफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व जोन -2 श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अनुभाग विजयनगर इंदौर श्री पंकज दीक्षित के मार्गदर्शन मे प्रमुख रुप नशे के व्यापार को नष्ट करने हेतु व ऐसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी एमआईजी इन्द्रेश त्रिपाठी व उनकी टीम व्दारा लगातार ऐसे अपराधियो की धरपकड की जा रही है । दिनांक 22-05-2019 को उनि.प्रदीप गोलिया को सूचना मिली की एक सफेद रंग की एक्टीवा पर दो लडके लगभग 2 kg गाँजे की तस्करी कर रहे है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो के अवगत करा कर घेराबंदी कर दो लडके
1-रितिक पिता उमेश नागर उम्र 18 साल नि.17/38 सोमनाथ की नई चाल इंदौर व 2-अविनाश पिता अशोक रघुवंशी उम्र 32 साल नि.570/6 सर्वहारा नगर इंदौर
से पूछताछ करते बताया कि बडवाह से किसी पठान से लेकर आ रहे थे और उक्त गाँजा हम लोग बडी ग्वालटोली चाची को देने के लिये जा रहे थे । उक्त आरोपीगणो के विरुध NDPS का अपराध कायम कर जाँच की जा रही है

भूमिका- उक्त कार्यवाही मे उनि.प्रदीप गोलिया,आर.379 महेन्द्र ,आर.2138 रविन्द्र ,आर.3319 अजय, आर.3547 अनुपम की मुख्य भूमिका रही ।

आरोपियो का विवरण
नाम आरोपी
प्रकरण मे भूमिका
शिक्षा
व्यवसाय
अपराधिक रिकार्ड

रितिक पिता उमेश नागर उम्र 18 साल नि.17/38 सोमनाथ की नई चाल इंदौर
गाँजा खरीदने बेचने का कार्य
6 वी
मैजिक वैन पर हेल्पर का काम
अपराध क्रमांक 352/2018 धारा 323,294,506,324,34 भादवि

अभिनाश पिता अशोक रघुवंशी उम्र 32 साल नि.570/6 सर्वहारा नगर इंदौर
गाँजा खरीदने बेचने का कार्य
10 वी
मैजिक वैन चलाने का कार्य
—–

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker