एक कंटेनर शराब छोड़ भागा था आरोपी, खजराना पुलिस भरतपुर राजस्थान से घसीट लाई
इंदौर।घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 6-7 दिसंबर 2018 की रात्रि में मुखबिर सूचना पर से थाना खजराना द्वारा बायपास सर्विस रोड लाभगंगा गार्डन के पास से कंटेनर आर.जे 52 जी.ए 3178 कंटेनर को कुल 1252 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के कंटेनर सहित जप्त किया गया था। जिसका आरोपी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। उक्त पर से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 420,467,468, 471 भादवी का समावेश कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी।
इसी बीच मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी उक्त प्रकरण का फरार आरोपी राजस्थान में निवासरत है मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा *आरोपी लखन पिता कालूराम गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम अड्डा तहसील बयाना थाना बयाना जिला भरतपुर राजस्थान* को बायपास टोंक राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी से पूछताछ करते आरोपी द्वारा बताया कि उक्त कंटेनर उसे हेमसिंह निवासी अलवर राजस्थान ने हरियाणा बॉर्डर पर नानरोल में फर्जी पीनट्स की बिल्टी के साथ दिया था तथा जिसे उसे विश्वास नामक व्यक्ति को नवापुरा नंदुरबार महाराष्ट्र के पास पहुंचाना था, जो रास्ते में ही कंटेनर पुलिस के गिरफ्त में आ गया तथा वह पुलिस को देख कर वहां से भाग गया था।
प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जिससे अन्य खुलासा होना संभावित है। प्रकरण के अन्य आरोपी हेमसिंह व विश्वास की तलाश की जा रही है ।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रवेश सिंह, आरक्षक विश्वास रत्न, आरक्षक प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।