एक गाँव ऐसा भी जहाँ ग्रामीणों ने लिया मतदान नहीँ करने का फैसला देश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के एक गाँव सोडा में नहीँ डाला जाएगा वोट फैसला जनता का
जैसलमेर – भारत पाक सीमा पर बसे जैसलमेर ज़िले मैं एक गाँव ऐसा जहाँ के लोग नहीँ करेंगे मतदान। जैसलमेर मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर कोटड़ी ग्राम पंचायत के सोडा गाँव के लोगों नए एकमत होकर निर्णय लिया कि लोक सभा चुनाव 2019 में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 262 पर 360 मतदातओं में से कोई भी वोट नहीँ डालेगा । ग्रामीण इस बात से खफा है कि विगत एक माह से नलकूप बन्द पड़ा है एक अप्रैल से सरकार ने पशु चारा केन्द्र खोलने की घोषणा की थी लेकिन आज दिन तक हम पेयजल के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है । जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे एवं जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के पास समस्या लेकर गये लेकिन कोई समाधान नहीँ हुआ जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास भी चक्कर काटकर कोई फायदा नहीँ हुआ अब हमने निर्णय लिया कि मतदान नहीँ करेंगे । गाँव के निवासी सादुल सिँह ने बताया कि गाँव में पानी की किल्लत से हम इंसान तो परेशान है ही लेकिन मूक जानवरों के लिये पानी चारे की व्यवस्था कैसे संभव हो ।