एक दिन में दो हत्याएं, एक खजराना तो दूसरा हीरा नगर का मामला, मार्च में संगीन अपराध चरम पर, पुलिस लाचार
इंदौर शहर में अपराध एकदम बेलगाम और पुलिस लाचार होती दिखयी पड़ती है , शुक्रवार को शहर में फिर दो हत्याकांड हो गए :
केस 1 :
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक स्क्रैप व्यपारी की बदमाशों ने हत्या कर दी , बताया जा रहा है कि खजराना थाना क्षेत्र के अशर्फी नगर में रहने वाला स्क्रैप व्यपारी बबलू रात करीब 12:00 बजे परिजनों को थोड़ी देर में वापस घर आने का कहां कार निकला था लेकिन सुबह घर से कुछ दूरी पर बोरी में बंद मृतक बबलू की लाश मिली , घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने तुरंत मौके पर आकर जांच शुरू कर दी वहीं परिजनों से भी पुलिस ने बात की बताया जा रहा है कि मृतक बबलू के फोन पर रात में किसी ने फोन कर उसे बुलाया था और उसी व्यक्ति से मिलने के लिए बबलू घर से निकला था फिलहाल परिजनों को भी बबलू ने फोन आने वाले व्यक्ति का जिक्र नहीं किया था जिसके कारण बदमाशों की पहचान अभी तक नहीं हुई है साथ ही बताया जा रहा है कि बबलू के शरीर पर धार धार हत्यारों कईं वार है और संभवत उन हथियारों की मार के कारण बबलू की मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने बबलू की बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है।
प्रीतम ठाकुर , थाना प्रभारी , खजराना , इंदौर
केस 2 :
हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की सन्दिग्ध हालतों में मौत हो गई ,बताया जा रहा है कि हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला रमाकांत कुशवाह अपने दोस्त गौरव के घर गया था और इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ , और उसी विवाद में रमाशंकर को गम्भीर चोटे आई जिसे इलाज के लिए दो दिन निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई , वही परिजनों ने गौरव पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर थाने पर हंगमा किया ,वही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस भी मौत की वजह मारपीट बता रही है। फिलहाल पुलिस ने बॉडी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
रमाशंकर त्रिपाठी , जांच अधिकारी , इंदौर
मुकेश , परिजन