एक बार फिर आरंभ हुआ प्रचंड – इंदौर पूर्व क्षेत्रों में एक साथ कई जगह कहर बन टूट पड़ी बदमाशों पर पुलिस, 100 गुंडे बदमाशों को ढूंढ ढूंढ के पकड़ा, पेट्रोल पंप डकैती करने वाले थे उसमें से कुछ
√ एसपी पूर्व ने कराई काँम्बिग गश्त, सेकड़ो बदमाशो के यहाँ हुई रेड, एक सैकड़ा गिरफ्तार
√ लूट में फरार 5000 का इनामी बदमाश अपने साथी सहित पकडाया।
√ कुल 44 स्थायी वारंटी, 6 गिरफ्तारी वारण्टी कुल 50 NBW की हुई तामीली।
√ एक सैकड़ा निगरानी बदमाश चैक किये गए कॉम्बिंग के दौरान
√ डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशो के डोजियर भरे गए
√ आधा दर्जन 110 crpc की कार्यवाही की गई।
√ 3 बदमाशो से 3 चोरी की मोटर साईकिल बरामद
√ 5 आरोपी ए. बी रोड पेट्रोल पम्प से नगदी लूट की योजना बनाते हुए, लूट करने के पूर्व विजयनगर में पकडाये।
√ एसपी पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी , सभी एडिशनल एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी गण और थाने के फोर्स द्वारा कॉम्बिंग गश्त में लिया गया भाग ।
√ देर रात ब्रीफिंग के बाद कॉम्बिंग गश्त को पुलिस अधीक्षक ने किया था रवाना।
इंदौर- दिनांक 13 जून 2020-* शहर में लाँकडाउन खुलने के बाद अपराधी पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा और डी आई जी शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आदतन शातिर अपराधियोँ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी द्वारा पूर्वी क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विस्तृत कॉम्बिंग गश्त कराई गई जिसमे जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गण, सीएसपी, थाना प्रभारियों और थाने के बल द्वारा भाग लिया गया । सभी थाना प्रभारियों को जिला बदर की सूची , निगरानी बदमाशों की सूची , फरारी बदमाश, स्थाई वारंटीओं की सूची और अन्य जानकारी के साथ पुलिस अधीक्षक पूर्व के पलासिया स्थित कार्यालय बुलाया गया जहां पूरे फोर्स को ब्रीफ करने के बाद देर रात कार्रवाई हेतु रवाना किया गया।
पूर्वी क्षेत्र के जोन 2 में इस दौरान 29 स्थाई वारंटी पकड़ाए । थाना एमआईजी ने इस दौरान सर्वाधिक स्थाई वारंट तामील कराए थाना की टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।विजयनगर पुलिस टीम द्वारा भी संपूर्ण क्षैत्र में 04 टीम रवाना कर काँम्बिग गस्त की गई काँम्बिग गस्त के दौरान पुलिस टीम सूचना मिली कि मैकेनिक नगर पर खुले प्लाट पर छीपकर बैठे रात्रि में खुला रहने वाला रघुनाथ पेट्रोल पम्प से नगदी रुपये लूटने की योजना बना रहे सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी किया पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा पकडा गया तलाशी लेने पर उनके कब्ज से एक लोहे की तलवार , दो धारदार छुरे , एक लोहे की टामी , एक लोहे की राड एवं लोहे का चाकू मिले जिन्हे जप्त किया गया। आरोपियो से नाम पता पूछते अपना अपना नाम 01 दीपक पिता राजू सिकरवार उम्र 24 साल निवासी 19/1 छोटी भमोरी इंदौर 02 प्रवीण उर्फ गोलू पिता हरिकर्मा उम्र 22 साल निवासी 39 कैलाश का भट्टा इंदौर 03 कार्तिक उर्फ पोला उर्फ कोला पिता दिलिप खटवाल उम्र 23 साल निवासी 139 प्रकाशचंद्र सेठी नगर इंदौर 04 मनीष पिता राजेश परमार उम्र 21 साल निवासी 17 बर्फानीधाम इंदौर 05 ऋतिक उर्फ रामसेठ पिता उमेश नागर उम्र 18 साल निवासी 17/38 सोमनाथ की नई चाल इंदौर का बताया अपराधियो से कडी पूछताछ पर बताया कि पूर्व में विजय नगर , लसुडिया , हीरानगर , एम आई जी एवं परदेशीपुरा पर बन्द हो चूके है। और अभी जमानत पर बाहर आये थे पैसे की आवश्यकता होने से रघुनाथ पेट्रोल पम्प की नगद सिलक देर रात में लूटने की योजना बना रहे थे।
इनमें से आरोपी इनामी ऋतिक पूर्व में विजयनगर से फरार था जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपये का ईनाम धोषित किया था गिरफ्तार अन्य आरोपी भी विजय नगर , लसुडिया , हीरानगर , एम आई जी एवं परदेशीपुरा पर चोरी , लूट , मारपीट , नकबजनी एवं अन्य अपराधो में बन्द हो चूके है आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है। काँम्बिग गस्त के दौरान ही विजयनगर पुलिस टीम द्वारा दो स्थाई वारण्टी , 04 गिरफ्तार वारण्टी तथा दो फरार आरोपीगण (1) जगदीश चौहान (2) कपिल व्यास को भी गिरफ्तार किया गया । विजयनगर की पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है