एटीएम से जैसे ही पैसे बाहर आते तो एटीएम स्विच ऑफ करदेते और बैंक से रिफंड लेलेते या किसी को पैसे निकालते देख के चाकू की नोट पर लूट लेते : इंदौर पुलिस ने हरियाणा के गिरोह को गिरफ्तार कर किये कई सनसनीखेज़ खुलासे
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2019- शहर में एटीएम लूट एवं एटीएम फ्राड की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को दिये गये है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री मो. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एटीएम लूटने की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय हथियारो के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो कि एटीएम फ्रॉड करने वाली गैंग निकली, जिनके कब्जे से कुल 36 बैंको के एटीएम कार्ड एवं एक अल्टो कार भी जप्त की गयी है।
पुलिस थाना बाणगंगा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि, गोविंद उर्फ छन्नू नामक बदमाश द्वारा बाहर से लोग बुलाकर, शकील, ईसब, मुकीम एवं वसीम के साथ मिलकर सांवेर रोड़ स्थित ए.टी.एम. पर डाका डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना की पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सुपर कारिडोर ओव्हरब्रीज के नीचे से संदिग्धों- (1). गोविंद उर्फ छन्नु पिता रमेश वर्मा उम्र 24 सालनिवासी 70, सत्यसाईं बाग कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर, (2). शकील पिता अफसर खां उम्र 22 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा, (3). ईसब खां पिता मुन्शी नाई मुसलमान उम्र 21 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा, (4). मुकीम पिता पहलु मेव उम्र 18 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा (5). वसीम पिता वाहिद खान उम्र 19 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा को पकडा। आरोपियों के कब्जे से एक तड़तड़ीदार छुरा, दो लोहे की टॉमी, रस्सी एवं एक नकली पिस्टल जप्त किये गये। आरोपियों के कब्जे से एक मारुति अल्टो कार HR-30/Q-6116 भी जप्त की गई। आरोपीगणों से पूछताछ पर वह एटीएम फ्रॉड करने वाला शातिर गिरोह निकले। आरोपीगण एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगो से एटीएम बदलकर, या डरा धमकाकर एटीएम छीन कर वारदात करते थे। आरोपीगणो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपीयो से कुल 36 बैंको के एटीएम कार्ड भी जप्त किये गये ।
आरोपियों से जप्त एटीएम के संबंध में पूछताछ पर आऱोपियो द्वारा एटीएम से पैसे निकालते समयजैसे ही पैसे एटीएम से बाहर आते है, उसी वक्त एटीएम मशीन को स्वीच ऑफ कर मशीन में ट्रान्जेक्शन एरर जनरेट करते थे, फिर उसके संबंध में बैंक के टोल फ्री नंबर के माध्यम से बैंक को ट्रान्जेक्शन में पैसे एटीएम मशीन में रह जाने तथा अकाउण्ट से पैसे कट जाने की शिकायत करके, रिफण्ड लेते थे। पुलिस द्वारा आरोपियो सें इसी प्रकार एटीएम से निकाली गई कुल 24,100 रुपये नगदी भी जप्त की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से जप्त एटीएम के संबंध में बैंको से जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि प्रवीण आर्य, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि राजेश सोहनी, प्र.आर.99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 3714 मालाराम सिकरवार,आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा ।