75 फ़र्ज़ी शेयर एडवाइजरी की लिस्ट पर पुलिस जल्द करेगी कार्यवाही, भारती न्यूज़ ने तीन माह पहले ही दे दी थी ख़बर
इंदौर। केंद्रीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) कुछ समय से इंदौर में पर पसार रही अवैध निवेश कंपनियों पर लगातार शिकायत के चलते नजर रखे हुए थी। आरोप थे कि कंपनियां लोगो को लुभावने वादे कर लाखो रुपये लूट चुकी है। पुलिस को स्पस्ट निर्देश दिए जा चुके हैं।
सेबी के तत्कालीन चेयरमैन यू के सिन्हा ने मुख्यालय को पत्र लिख ऐसी 75 कंपनियों के बारे में जानकारी भेजी थी जिनपर कार्यवाही होनी है।कुछ कंपनियों के साथ पुलिस की भी मिलीभगत की शिकायत सेबी को मिली है।
भारतीय न्यूज़ भी पिछले 2 माह से लगातार फ़र्ज़ी एडवाइजरी कंपनियों के ख़िलाफ़ लिखता रहा है।
जिन कंपनियों पर कार्यवाही होनी है उनके नाम इस प्रकार है। वेल्थ मेनगमेंट,777 रिसर्च कॉम,फायनेंसियल सर्विस,अभिषेक शर्मा केन्डी कैपिटल,एनालिस् एक्सचेंज, एपेक्श ग्लोबल,एरोहा कैपिटल,बिग लाइफ,केपिटल मनी,द कैपिटल स्काय, कार्प रिसर्च,केप विजन,कोर्ट रिसर्च,कोर फाइनेंस,डिवाइन गेम, ड्रीम रिसर्च,कॉवलिटी मनी,ई आर इच रिसर्च,एक्ज़ेक्ट की,फाइनेंशल बाजार,फर्स्ट कैपिटल,प्रतीक पटेल,गोरी पांडे, ग्लोबेक्स मनी,ग्लोबेक्स सिक्योरिटीज,गोलू पांडेय,जी वी एम रिसर्च,इम्पेक्ट रिसर्च,इन्वेस्टमेंट एकेडमी,इन्वेस्टमेंट इंडिया,इन्वेस्टर इंडिया,काईट सर्च,लाइव टिप्स,मेप्पल रिसर्च,मैक्स इंडिया,मित्र मनी,मोनर्च, मनी एक्सचेंज,मनी राइस,मनी ट्री, मि कैपिटल,निफ्कोन, नॉर्थ इंटर्न, पोर्ट फोलियो,प्रीमियम कैपिटल,प्रीमियम कैपिटल,प्रीमियम रिसर्च,परपेच्युअल रिसर्च,प्रॉफिट मंत्र,r n शर्मा,सिक्योर इन्वेस्टर,शार्पति,श्री रिसर्च,स्टेपस कैपिटल,स्टॉक मार्केट,दी अपैक्स,ट्रेड गुरु,ट्रेजर मेग्नीफायर,वेल्यु पिक, विवान रिसर्च , विवान, विवान रिसर्च,वेल्थ ग्रो,वेल्थ मेनगमेंट,वेल्थ गेन, सहित अन्य।
आपको बता दें कि 5 फ़रवरी को ही भरती न्यूज़ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की ख़बर देदी थी जिसमें इन 75 एडवाइजरी का जिक्र था , 5 फरवरी वाली ख़बर का लिंक :
इंदौर और देशभर की गैर पंजीकृत एडवाइजरी पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही , आर बी आई डिप्टी गवर्नर , DGP गोवा , DGP महाराष्ट्र और गृह सचिव की हुई उच्चस्तरीय बैठक में हुआ निर्णय https://bhartianews.com/इंदौर-और-देशभर-की-गैर-पंजी/