CrimeMadhya Pradesh
एडवाइजरी कंपनियां डकार रहीं कर्मचारियों का भी पैसा, महिला कर्मचारियों ने दर्ज करवाया पुलिस में मामला
इंदौर। शहर की फर्स्ट रिसर्च एडवाइजरी कंपनी अपने कर्मचारियों तक के पैसे डकार गयीं, कंपनी की दो महिला कर्मचारयों ने विजय नगर थाने पहुंच कंपनी और उसके मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई की उनकी तक़रीबन दो माह की सैलरी कंपनी ने नहीं दी है और आये दिन झूठे आश्वासन देते रहते हैं।
जब उन्होंने कंपनी के मालिक से सीधे बात की तो उसने कहा जो बन सके करलो पैसे तो नहीं मिलेंगे , ये सुनने के बाद दोनों महिला कर्मचारी थाने पहुंचीं और अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसपर पुलिस शीघ्र ही कार्यवाही करेगी।