इंदौर। एडवाइजरी के नाम पर आज भी धोखाधड़ी चरम पर है , कल ही एक दंपत्ति को नौ करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
रोज़ ऐसे मामले आ रहे है जिसमे एडवाइजरी के नाम पर लोगो से लिखित में धोखाधड़ी हो रही है , इसमें ऐसे मामले सबसे अधिक हैं जिसमे ग्राहक को ‘निश्चित लाभ ‘ के नाम से ठगा जा रहा है जिसमे पैसे दो साल या तीन साल में दुगुने होने जैसे वादे किये जा रहे है , इस चारसौबीसी में कुछ रजिस्टर्ड एडवाइजरी भी शामिल है जिनकी वजह से पूरे उद्योग को बदनाम होना पड़ रहा है।
भारती न्यूज़ की टीम जल्द ही ऐसे नटवरलाल और टोपीबाज़ों को सबूत समेत बेनकाब करेगी ताकि निवेशकों का भरोसा बना रहे व पूरे उद्योग को ऐसे फर्जी दलालों की वजह से शर्मिंदगी ने झेलनी पड़े।