इंदौर
एडीजी वरुण कपूर की स्वर्गीय माता जी को पूरे प्रदेश से श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग
इंदौर। इंदौर एडीजी वरुण कपूर की स्वर्गीय माता जी व श्री आरपी कपूर (आईएएस, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव) की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम कपूर की शोक सभा आज दिनांक 18 सितंबर 2019 को सायं 4 से 6 बजे के बीच इंदौर के यशवंत क्लब स्तिथ स्मैश हॉल में रखी गयी जिसमें पूरे प्रदेश से विभिन्न वर्गों से भारी तादाद में लोग श्रद्धांजलि देने पहुँचे।
इंदौर शहर के अलावा पूरे प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत विभिन बयूरोक्रेट्स, पत्रकार, व्यापारी, समाजसेवी, व राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया, स्वर्गीय श्रीमती कुसुम कपूर जी का स्वाथ्य कारणों के देवलोकगमन 8 सितंबर को हो गया था।