इंदौर
एडीजी वरुण कपूर ने आज़ाद नगर से पकड़े गए आतंकी के बारे में अधिकारियों से उसकी पूरी जानकारी जुटाने को कहा
वरुण कपूर एडीजी
इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र की कोहिनूर कालोनी में एक माकन में रह रहे वर्दमान बम ब्लास्ट के आरोपी को एआईए की टीम अपने साथ गिरफ्तार कर के लेकर गई थी। जब इस कार्यवही की जानकारी इंदौर पुलिस को लगी तो उसके बाद से ही इंदौर संभाग के एडीजी ने आरोपी के बारे में अपने अपने अधिकारियो को पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए है।
आरोपी आज़ाद नगर में कब से रह रह था ,किसके साथ यह आया था और उसकी जानकारी थाने में थी यह नहीं ये सब जानकारी पुलिस अधिकारी जुटा रहे हे वही एडीजी ने कह की आगे कोई अगर हमे आगामी कार्यवाही करना पड़े तो कार्यवही की जाएगी।