Madhya Pradeshइंदौर
एनडीपीसी एक्ट में फ़र्ज़ी कार्यवाही के कारण सस्पेंडेड पलासिया एसआइ अब फरयादी पर गुंडे भेज धमका रहा है, परेशान होकर फ़रियादी एसएसपी से मिलने पहुँचे, फ़रियादी ने पप्पू सरदार के ऐसे किस्से सुनाए की उड़ जाएंगे होश
इंदौर। पिछले दिनों पलासिया पुलिस के सब इस्पेक्टर और अन्य ने दो युवकों पर फर्जी तरिके से एनडीपीएस की कार्रवाई की थी ।
उसी बात की शिकायत लेकर आज दोनो युवक एसएसपी के पास पहुचे और पूरे मामले की शिकायत की , बता दें कि दोनो युवको की शिकायत पर एसपी यूसुफ कुरेशी ने कार्रवाई कर फर्जी कार्रवाई करने वाले सब इस्पेक्टर आशीष शर्मा और एक अन्य को लाइन अटेच कर दिया था लेकिन उसके बाद से लगातार सब इस्पेक्टर और अन्य लोग युवको पर राजीनामे का दबाव बना रहे है रोज घर पर गुंडे और बदमाशो के द्वारा घर आकर धमका रहे है ।
वहीं जब फ़रियादी पलासिया थाने पर शिकायत करने जाते है तो पलासिया थाने पर कोई सुनवाई नही होती अतः आज दोनो युवक शिकायत लेकर पुलिस जन सुनवाई में पहुचे , फ़िलहाल एएसपी मनीषा पाठक सोनी ने पूरे मामले में सुनवाई कर कार्रवाई का आश्वशन दिया है।