एबी रोड टोल पर गुंडों का हमला, जमकर की तोड़फोड़ और मारपीट, वीडियो वायरल
इन्दौर की हीरानगर थाना पुलिस ने शादियों में खुद को वधु या वर पक्ष का रिश्तेदार बताकर चोरी कर्म वाले राजिस्थान भरतपुर के बावरिया गिरोह का पर्दाफाश कर दो अरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए बदमाशो से लगभग पूलिस ने 4 लाख का माल भी बरामद किया गया है। वही अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
हीरा नगर क्षेत्र में 6 फरवरी को आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होते हुए दुल्हन के जेवर,नकदी, लेकर रफूचक्कर होने वाले राजस्थान के बावरिया गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। और इनसे एक ऑटो रिक्शा,सहित 4 लाख का माल भी जब्त किया गया है। एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह सदस्यों की खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान 24 फरवरी को सूचना मिली की राजस्थान का गिरोह का इस तरह की वारदातो को अंजाम दे रहा है। लिहाजा टीम ने 15 वर्षीय नाबालिक आरोपी सहित अभिषेक योगी निवासी इंदौर को धरदबोचा। एडीसीपी रघुवंशी के अनुसार गिरोह सदस्य शादी समारोह की रेकी करते थे और फिर ऑटो चालक को लालच देते हुए माल लेकर फरार हो जाते थे। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है गिरोह में महिला सहित बच्चे भी शामिल है।
बाइट – राजेश रघुवंशी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर