एमआईजी क्षेत्र में 2 खुदकुशी, 40 वर्ष के अधेड़ और 25 वर्ष के युवा नें लगाई फाँसी
संजय मरमट (छोटा भाई)
इंदौर – एमआईजी थाना क्षेत्र के लाला का बगीचा में एक 41 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
एमआईजी पुलिस के अनुसार म्रतक का नाम बबलू पिता रामनिवास मरमट है।म्रतक घर-घर जाकर पुताई का काम करता है।म्रतक के छोटे भाई ने बताया कि सुबह जब बबलू की माँ ने कमरे में जाकर देखा तो बबलू फांसी के फंदे पर लटकता दिखाई दिया।फिलहाल एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एमआईजी थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम करने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।फिलहाल फांसी लगाने का कोई कारण सामने नही आया है।
मृतक का नाम हेमंत पिता भगवत सिंह कुशवाह बताया गया है।हेमंत मूल रूप से अशोक नगर जिले का रहने वाला है।मृतक पिछले 5 सालों से इंदौर में रहकर मजदूरी का काम करता था।मृतक ने कल रात अपने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।