एमवाय अस्पताल में अब फिंगर प्रिंट के साथ फेस रीडिंग अटेंडेंस मशीन भी, डॉक्टर नहीं बना पाएंगे कोई बहाना
डॉ ज्योति बिंदल , डीन ,मेडिकल कालेज , इंदौर
इंदौर – बात देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय की जहा डॉक्टर्स की मनमानी को लेकर एमजीएम डीन डॉ ज्योति बिंदल सख्त हो गईं है डॉ बिंदल का कहना है मरीज़ों के ईलाज़ में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स का समय पर नहीं आना कोई आम बात नहीं है इसी को लेकर एमजीएम दिन डॉ ज्योति बिंदल कुछ महीने पहले ही अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाई थी ताकि डॉक्टर्स समय पर आए और मशीन के जरिए अपनी हाजिरी दे जाए बावजूद इसके डॉक्टर्स ने ड्यूटी पर देरी से पहुंचते रहे वही जब देरी के सवाल उठे उस पर डॉक्टर्स का कहना थी कि मशीन फिंगर एक्सेप्ट नही कर रही जिस पर विचार कर डीन ने फेस मशीन भी लगवा डाली जल्द ही मशीन अपना काम करना शुरू कर देगी
डॉ ज्योति बिंदल का कहना है की मरीजों के इलाज में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीज दूर-दूर से आते हैं और डॉक्टर ही समय पर नहीं मिले तो फिर डॉक्टर और अस्पताल किस काम के इसलिए ऐसे डॉक्टर पर शिकंजा कसना जरूरी है वहीं डॉक्टर्स की सैलरी चेहरे की हाजिरी से ही आएगी अब देखना है की डीन की सख्ती का असर डॉक्टर्स पर कितना होता है कितना पालन होता है या फिर ये भी सख्ती डॉक्टर्स पर कोई असर नही डालेगी ये तो मशीन शुरुवात होने के बाद सेलरी पर असर पड़ने पर ही पता चलेगा।