एमवाय में भर्ती 60 वर्षीय बुज़ुर्ग की पाँचवी मंज़िल से गिरने से मौत, कारण अज्ञात
इंदौर के एमवाय अस्पताल की पांचवी मंजिल बाथरूम की खिड़की से गिरने के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जब सुबह सफाई कर्मी नीचे तलघर की सफाई कर रहे थे तो बुजुर्ग की लाश देखी तो तुरंत m.y. प्रबंधक को इसकी सूचना दी जा पुलिस भी मौके पर पहुंची थी फिलहाल में मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी गिरने के दौरान मौत हुई है यह पुलिस जांच की बात कह रही है मृतक कल रात को ही पेट की बीमारी के चलते एम वय अस्पताल आया था और पांचवी मंजिल 25 नंबर वार्ड में भर्ती हुआ थाI
खरगोन जिला का रहने वाला 60 वर्ष भंगड़ा भिलाला कल रात को खरगोन जिले के अस्पताल से इंदौर एमवाय अस्पताल पेट में पानी भरने की बीमारी के चलते आया था जहां डॉक्टरों ने उसको चेक करने के बाद अस्पताल की पांचवी मंजिल के 25 नंबर वार्ड में भर्ती किया था लेकिन आज सुबह जब उसकी लाश मिली तो अस्पताल प्रबंधक भी सकते में आ गया वही उसके परिजन भी सुबह से उसको ढूंढ रहे थे म्रतक पत्नी ओर बेटे के साथ आया हुआ था लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि ऊपर से कूदकर आत्महत्या की है या एक हादसा है फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच का विषय बता रही है|