Madhya Pradesh
इंदौर पुलिस मोहल्ला सभा करके दे रही नशे से दूर रहने की समझाइश, जनसंवाद में बुजुर्गों और महिलाओं को भी दे रही भरोसा : बाणगंगा और विजयनगर क्षेत्र में हुए कार्यक्रम

Video Player
00:00
00:00
वीडियो : पंकज दीक्षित : सीएसपी विजय नगर
इंदौर के बाणगंगा व विजय नगर क्षेत्र में नशामुक्ति विरुद्ध जागरूकता अभियान में पुलिस गली मोहल्लों में सभाओं द्वारा लोगों को नशे द्वारा हो रहे नुकसान के बारे में समझा रही है।
ऐसे ही कार्यक्रम कल विजय नगर औऱ बाणगंगा क्षेत्र में हुए जहां विजय नगर सीएसपी पंकज दिक्सित व विजय नगर थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा ने जनसभाओं ने जाकर लोगों से बात की।
उन्होंने वृद्धजनों और महिलाओं से अन्य समस्याओं पर भी बात की और भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या के लिए वो निडर होकर सीधे सीएसपी अथवा थानाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
इंदौर पुलिस के निरंतर प्रयासों से संभव है कि नशे से होने वाले अपराधों पर भी लगाम लगेगी।