एरोड्रम पुलिस को खुद रहवासी पकड़ के देते है चोर, चोरों से मिलीभगत कर छोड़ने के आरोपों में रहवासियों ने किया थाने का घेराव
अतुलकुमार चौरसिया , अध्यक्ष ,कालोनी संघ , इंदौर
इंदौर की पुलिस पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह खड़े हुए है। इंदौर की एरोड्रम पुलिस पर क्षेत्र ले रहवासियो ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने के आरोप लगाए बताया जा रहा है कि एरोड्रम थानां क्षेत्र में पल्हर नगर कालोनी में बीते कई दिनों से चोरी की वारदात सामने आ रही थी जिसकी शिकायत रहवासियो ने पुलिस को भी की लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नही की मजबूरन कालोनी के रहवासियो ने खुद की चोरी की वरादातो को रोकने का निर्णय किया इसी के तहत रहवासियो ने रंगे हाथों एक चोर को कॉलोनी से पकड़ा और उसको एरोड्रम पुलिस के हवाले किया लेकिन एरोड्रम पुलिस ने चोर को थाने से ही भगा दिया यह आरोप कालोनी के रहवासियो ने थाने और थाने पर पदस्थ कुछ अदिकरियो और आरक्षकों पर लगाये वही घटना से सम्बंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी रहबासियो ने दिया जिसमें दावा किया गया कि किस तरह से चोर को रंगे हाथों पकड़े गए चोर को पुलिस ने कुछ लेन देन छोड़ दिया कालोनी के रहवासियो ने काफी मशक्कत कर चोरी के आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा लेकिन एरोड्रम पुलिस के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण उसे भगा दिया गया , इस बात से नाराज रहवासियो ने थाने का घेराव कर दिया वही पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अदिकरियो को करने की बात कही जा रही है। वही एरोड्रम पुलिस पूरे मामले में बचती नजर आई।