‘एसआईटी का मतलब एंटी टेररिस्ट स्क्वाड है, संजीव शमी इस ए वैरी एफिशिएंट ऑफिसर, इसीलिए हटाना पड़ा की इस मामले में टेर्ररिस्टों से जुड़ा कोई काम नहीं है’ , भाजपा के कप्तान सिंह सोलंकी और अरविन्द मेनन को इंदौर के ही किसी नेता ने हनी ट्रैप में फ़साने की कोशिश की : कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
'ये हमारा दुर्भाग्य है, अब तक नाम सामने आ जाना चाहिए, भाजपा के दो बड़े बहुत बड़े नाम हैं जिनकी कल्पना भी नहीं कर सकते , नहीं बताऊंगा वार्ना जांच प्रभावित हो जाएगी' : वर्मा
कैबिनेट मंत्री : सज्जन सिंह वर्मा
इंदौर। कल देर रात पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ( Cabinet Minister Sajjan Sigh Verma on SIT) पूरे ‘मूड’ में दिखे , एसआईटी प्रमुख संजीव शमी को हटाने के सवाल पर उन्होंने एसआईटी की परिभाषा ही बदल दी , उन्होंने एसआईटी को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड कह दिया , इतना ही नहीं उन्होंने संजीव शमी की तारीफ भी की और ये भी कहा की मैं जांचकर्ताओं से हाथ जोड़ के निवेदन करता हूँ की तुम्हारे भी छोटे छोटे बच्चे होंगे , किसी के दबाव में मत आना वार्ना आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी।
उन्होंने चर्चा में हरभजन सिंह के नाम पर श्री लगाया फिर बाद में वापस ले लिया , बोले भाजपा के इतने बड़े नाम हैं की आप कल्पना भी नहीं कर सकते , इंदौर पुलिस पर मुझे पूरा भरोसा है , जल्द ही सभी नाम उजागर होंगे।
उन्होंने कहा की भाजपा का प्लान यही था की हनी ट्रैप के माध्यम से दो तीन मंत्री और सात आठ विधायकों को कब्ज़े में करके सरकार गिरायी जाए , भाजपा की पूर्व सरकार में बाहुबली कप्तान सिंह सोलंकी और अरविन्द मेनन को इंदौर के ही किसी नेता ने हनी ट्रैप में फ़साने की कोशिश की थी , ये कहाँ तक सच है ये जांच का विषय है।
अपने ज़बरदस्त बयानों के लिए मशहूर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपनी इस बाइट में बहुत कुछ कह गए जिससे हनी ट्रैप की आंच में राजनीती का उबाल चरम सीमा तक पहुँच सकता है।