एसआईटी चीफ की नाराज़गी के बाद हनी ट्रैप की 5 आरोपियों को मीडिया से दूर रख किया कोर्ट में पेश , 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
इन्दौर – हनी ट्रेप की आरोपी पांचों महिला को कोर्ट नम्बर 38 में किया गया पेश , एसआईटी प्रमुख रंजीव शमी नई नाराज़गी के बाद मीडिया से दूरी बनाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के बीच लेकर पहुची पलासिया पुलिस आरोपी महिलाओ को जहाँ कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हनी ट्रैप की आरोपी महिलाओं को आज कोर्ट में पेश किया गया है, कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपी महिलाओं की रिमांड कोर्ट से मांगी जिसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर सभी आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया है, हिरासत में पूछताछ के दौरान कई और अहम सुराग हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है, पुलिस को लगातार पूछताछ में नए नए सुराग और जानकारी हाथ लग रही हैं जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है।
आरोपी महिलाओ को अब 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है, पांच आरोपी महिलाओ के वकीलों ने जमकर कोर्ट में बहस की ,वही स्वेता पति विजय जैन के वकील की ओर से जमकर कोर्ट के समक्ष तर्क रखे वही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े हुए , आरोपी स्वेता पति विजय जैन के वकील का कहना था कि स्वेता के खिलाफ पुलिस के पास कोई एविडेन्स नही है पुलिस सिर्फ स्वेता को परेशान कर रही है वहीँ स्वेता पति विजय जैन ने भोपाल कोर्ट में मारपीट का आवेदन भी दिया है।