एसएसपी आफिस की शपथ :इंदौर को वोटिंग में भी ‘एक नंबर’ बनाएंगे
इन्दौर-दिनांक 08 मई 2019- लोकसभा चुनाव के तहत जिला इन्दौर में 19 मई 2019 को मतदान होना है। इन्दौर शहर जिस प्रकार सफाई में नम्बर वन है उसी प्रकार हम अपने मताधिकार का भी अधिक से अधिक उपयोग कर, मतदान में भी अपने इन्दौर को नम्बर वन बनाने का प्रयास करें, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, आज दिनांक 08.05.19 को पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी कार्यालय के समस्त स्टाफ हेतु ”मतदान अवश्य करें ” का शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) एवं अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन की उपस्थिति में कार्यालय के समस्त स्टाफ को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के संबंध में प्रेरित किया गया तथा उन्हे चुनाव ड्यूटी के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों व सावधानी की जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम में श्री महेन्द्र जैन व्दारा मतदान शपथ के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु उपस्थित समस्तस्टाफ को यातायात नियमों का पालन करने हेतु ”शपथ” भी दिलवायी गयी।