एसएसपी ऑफिस में पहुंचा हाई प्रोफाइल फैमिली मैटर : ‘तू मर जा मुझे करोड़ो रूपये मिलेंगे’ – सीजेएम के साले ने बताया कि वो ये बोलते हैं अपनी पत्नी से, ‘मैंने 20 साल परिवार को बचाने की कोशिश की’ : इंदौर में पदस्त सीजेएम विपिन सिंह, बच्चों समेत पहुंचे एसएसपी ऑफिस
बाइट – उपेल सिंह , पीड़िता का भाई, अर्चना सिंह , जज की पत्नी
बाईट : विपिन सिंह भदोरिया,जज
इंदौर: हमने घरेलू हिंसा के कई खबरें सुनी होंगी और उसका मामला थाने तक जाने के बाद न्यायपालिका तक जाता है। जिसके बाद जज खुद इस मामले में पीड़ित पक्ष के या फरियादी पक्ष के खिलाफ अपना इंसाफ सुनाते हैं लेकिन इंदौर में एक अलग ही मामला सुनने में आया है जहां पर सीजीएम विपिन सिंह भदोरिया अपनी पत्नी को कई बार मारते पीटते थे और जहां भी रहे हैं वहां उनकी पत्नी अब इतनी प्रताड़ित हो गई है कि उसे अब पुलिस की शरण में आना पड़ा यहां पर जज खुद एसएसपी ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया के कैमरे देखते भी किसी भी बात में बोलने से इंकार कर दिया। कि वह जज है इस कारण से मीडिया भी उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाई उन्होंने केवल इतना कहा कि मैं मामले को अब कोर्ट में ही निपट लूंगा।
आम जनता को न्याय दिलाने वाले जज भी अब पुलिस के पास आकर इन मामलों में संलिप्त नजर आ रहे हैं जहां घरेलू हिंसा को लेकर कई बार कई बड़े मामले हुए हैं लेकिन सीजीएम विपिन सिंह भदोरिया अब सीधे सवालिया निशानों के घेरे में है क्योंकि पीड़ित पक्ष ने सीधे बताया कि कई लंबे समय से विपिन परिहार उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाकर भी उन्हें डराते धमकाते हैं इस पूरे मामले में एसएसपी ने भोपाल के उच्च अधिकारियों से बात की है और जल्द इस मामले में संयोगिता गंज थाने में एफआइआर दर्ज हो सकती है